इतिहास पर्यटन सामान्य ज्ञान ई-बुक न्यूज़ लोकगीत जॉब लोक कथाएं लोकोक्तियाँ व्यक्ति - विशेष विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

हिन्दू नववर्ष 2083: प्रेरणादायक संदेश और अनमोल विचार।

On: November 3, 2025 9:26 PM
Follow Us:
Hindu New Year Wishes

भारतीय पंचांग के अनुसार नववर्ष 1 जनवरी से नहीं बल्कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नव संवत्सर से शुरू होता है। हिन्दू धर्म में सभी धार्मिक कार्य भारतीय पंचांग के अनुसार ही होते हैं। हिन्दू नववर्ष विक्रम सम्वत पर आधारित है। हिन्दू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन ब्रह्मा जी द्वारा सृष्टि की रचना की गई थी। हिन्दू वर्ष में चैत्र, वैशाख, जेष्ट, आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद, आश्विन, कार्तिक, मार्गशीर्ष, पौष, माघ, फाल्गुन कुल 12 महीने होते हैं। यहाँ के सभी तिथि एवं त्यौहार इन्हीं महीनों के आधार पर मनाये जाते हैं। हिन्दू नववर्ष की शुरुवात नयी ऋतु बसंत के साथ होती हैं।  इस समय चारों तरफ हरियाली, पेड़ों में नाना प्रकार के पुष्प खिले रहते हैं। 

  • हिंदू नववर्ष 2026 : 19 मार्च 2026 
  • नव संवत्सर का नाम : रौद्र संवत्सर।
  • विक्रम संवत : 2083 
  • Chaitra Navratri 2026: चैत्र शुक्ल प्रतिपदा दिनांक 19 मार्च 2026 से चैत्र नवरात्र प्रारम्भ होंगे।
Hindu New Year Wishes
Hindu New Year Wishes 2083

हिन्दू नववर्ष 2026, विक्रम सम्वत 2083: प्रेरणादायक संदेश और अनमोल विचार- Hindu New Year Vikram Samvat Wishes and Quotes-

Hindu New Year Wishes and Quotes-

  • चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, हिन्दू नववर्ष (नव संवत्सर) की आपको सपरिवार बधाई और शुभकामनायें। नया साल आपके जीवन में आरोग्य, सुख-समृद्धि और यश लाये।
  • हिन्दू नववर्ष आपके लिए ढेर सारी खुशियां और वैभवशाली समय लेकर आये। आपको नववर्ष की ढेरों शुभकामनायें।
  • नौ दुर्गा के आगमन से सजता हैं नववर्ष, गुड़ी के त्यौहार से खिलता हैं नववर्ष, कोयल गाती है नववर्ष का मल्हार, संगीतमय सजता प्रकृति का आकार, मंगलमय हो आपको हिंदू नववर्ष का त्यौहार।
  • नववर्ष का मंगलमय सूर्य आपके जीवन में, खुशहाली का इंद्रधनुष खिलाए, इस साल आपकी समस्त मनोकामना पूरी हो जाए। नूतन वर्षाभिनंदन।
  • चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा का है अवसर , खुशियों से बीते नववर्ष का हर एक पल, हिंदू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। आपको परिवार सहित हिन्दू नववर्ष की मंगलकामनाएं।
  • हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2083, हर सुबह आपकी समृद्धि लाए, हर दोपहर विश्वास दिलाए, हर शाम उम्मीदें लाएऔर हर रात सुकून से भरी हो।  हिंदू नववर्ष की ढेर सारी बधाई। Happy Hindu New Year
  • रंग हों नयी उमंगें आंखों में उल्लास नया, नये गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया,नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग, नई बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया, नए विक्रम संवत 2083 की हार्दिक शुभकामनाएं।
नव-वर्ष की पावन बेला में है यही शुभ संदेश,
हर दिन आये आपके जीवन में लेकर खुशियां विशेष,
इन्हीं शुभकामनाओं के साथ हिंदू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2026
 
इस रिश्ते को यूं ही बनाये रखिए
दिल में यादों के चिराग जलाये रखिए
बहुत प्यारा सफर रहा विक्रम संवत् 2082 का
बस ऐसा ही साथ संवत् 2082 में भी बनाये रखिए
शुभ हिंदू नव वर्ष 2026 विक्रमी संवत 2083
 
नव वर्ष की पावन बेला में,
है यही शुभ सन्देश,
हर दिन आए आपके जीवन में,
लेकर खुशियां विशेष।
विक्रम संवत 2083 की हार्दिक शुभकामनायें।

आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर आपको हिन्दू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें।

Hindu New Year 2026:  हिंदू पंचांग यानी कैलेंडर के अनुसार, हिंदू नववर्ष, दिनांक 19 मार्च 2026 को मनाया जाएगा। नवसंवत्सर के रूप में इस दिन से विक्रम संवत 2083 की शुरुआत होगी और इसी दिन चैत्र के नवरात्र प्रारम्भ होंगे।

Vinod Singh Gariya

ई-कुमाऊँ डॉट कॉम के फाउंडर और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं। इस पोर्टल के माध्यम से वे आपको उत्तराखंड के देव-देवालयों, संस्कृति-सभ्यता, कला, संगीत, विभिन्न पर्यटक स्थल, ज्वलन्त मुद्दों, प्रमुख समाचार आदि से रूबरू कराते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment