इतिहास पर्यटन सामान्य ज्ञान ई-बुक न्यूज़ लोकगीत जॉब लोक कथाएं लोकोक्तियाँ व्यक्ति - विशेष विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

रक्षाबंधन के कुछ चुनिंदा बधाई और शुभकामना सन्देश।

On: October 9, 2025 8:05 PM
Follow Us:
happy raksha bandhan wishes
happy raksha bandhan wishes
येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबलः।
तेन त्वाम् अभिबध्नामि रक्षे मा चल मा चल॥
भाई-बहन के असीम प्रेम व अटूट रिश्ते के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन भारत के प्रमुख त्यौहारों में से एक है। इस दिन बहिन अपने भाई की कलाई में राखी बांधकर रिश्ते की डोर को मजबूत कर उसकी लम्बी उम्र की कामना करती है। भाई राखी बंधवाने के बाद उनकी रक्षा का वचन देता है।
रक्षाबंधन का त्यौहार अपनी बहनों के साथ सभी महिलाओं के प्रति सम्मान, सुरक्षा और अस्मिता के लिए जागरूक और प्रतिबद्ध करता है। भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को और मजबूत बनाता है। आईये इस पवित्र त्यौहार पर अपनी बहन एवं भाईयों को शुभकामना प्रेषित करें।



Special Raksha Bandhan Wishes | रक्षाबंधन के कुछ चुनिंदा शुभकामना सन्देश।

भाई से बहन की एक आस है राखी !
भाइयों के दिल के बहुत पास है राखी !
बहनें बांधती हैं भाई की कलाई पर !
धागे में बंधा हुआ अटूट विश्वास है राखी !
Happy Raksha Bandhan
भाई बहन के इस अटूट रिश्ते का पावन पर्व
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठे शरारतों की होड़ है राखी।
भाई के लम्बे उम्र की दवा है राखी,
बहनों के पवित्र प्यार की दुआ है राखी।
जन्मों का ये बंधन है
स्नेह और विश्वास का
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता
जब बंधता है धागा प्यार का
Happy Raksha Bandhan 2025
चंदन का टीका, रेशम का धागा
सावन की सुगंध, बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद, बहना का प्यार
मंगलमय हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार
रक्षाबंधन की बधाई।

Happy Raksha Bandhan Wishes

फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हज़ारो में मेरी बहना है,
सारी उम्र हमें संग रहना है।
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है,
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता,
“Happy Raksha Bandhan”

Raksha Bandhan Wishes in Hindi

happy raksha bandhan

 

सूरज की तरह चमकते रहो, फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की आज कि आप सदा खुश रहो।
बहन की तरफ से भाई को राखी की हार्दिक शुभकामनाएँ।
वो राखी और भाई-दूज पे तुम्हारा टीका लगाना,
कुमकुम मैं डूबी ऊँगली से मेरा माथा सजाना,
खिलाना मुझे मिठाई प्यार से और दिल से दुआ दे जाना,
बाँध के धागा कलाई पे मेरी अपने प्यार को जताना…
ये लम्हा कुछ खास है
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है…
हैप्‍पी राखी
Happy Rakhi
latest rakhi wishes

 

किसी भाई की कलाई सूनी ना रहने पाए!
किसी बहन की यह राखी सूनी ना जाए!
आप जहां भी हो समय निकाल जरूर आए!
भाई-बहन के साथ राखी का त्यौहार मनाएं!
आप सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
जन्मों का ये बंधन है,
स्नेह और प्यार का नाता है,
धागों से लिपट कर,
ये रिश्ता और गहराता है
Happy Raksha Bandhan 2025
सावन की पूर्णिमा पर होता है रक्षाबंधन का त्यौहार!
इस दिन पावन धागे में बंधता है भाई बहन का प्यार!
आप सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
आसमान पर सितारे हैं जितने उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे, दुनिया की हर खुशी हो तेरी।
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यही दुआ है।
मेरी ओर से रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना,
तेरी मीठी सी आवाज में भइया कहकर बुलाना!
वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना,
आई है राखी लेकर दीदी, यही है भाई-बहन के प्यार का तराना!!
Happy Raksha Bandhan to All
भाई-बहन के असीम स्नेह एवं अटूट रिश्ते के प्रतीक #रक्षाबंधन के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।
इस मंगल अवसर पर ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूं कि आप सदैव स्‍वस्‍थ, सुखी एवं प्रसन्‍न रहें, आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हों
रक्षाबंधन के और अधिक बधाई और शुभकामना सन्देश, फोटो, पोस्टर देखने के लिए इस लिंक पर जाएँ –

Vinod Singh Gariya

ई-कुमाऊँ डॉट कॉम के फाउंडर और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं। इस पोर्टल के माध्यम से वे आपको उत्तराखंड के देव-देवालयों, संस्कृति-सभ्यता, कला, संगीत, विभिन्न पर्यटक स्थल, ज्वलन्त मुद्दों, प्रमुख समाचार आदि से रूबरू कराते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment