इतिहास पर्यटन सामान्य ज्ञान ई-बुक न्यूज़ लोकगीत जॉब लोक कथाएं लोकोक्तियाँ व्यक्ति - विशेष वेव स्टोरी राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Happy New Year 2026 : शुभकामनाएँ, इमेज, कोट्स, स्टेटस

On: December 31, 2025 12:51 PM
Follow Us:
Happy New Year 2026 Wishes in Hindi

Happy New Year 2026 Wishes in Hindi : अपनी सुविधा के लिए काल गणना करने का जो सिलसिला संसार में प्रचलित है उसमें अधिकांश देश ईसवी सन् को ही मानते हैं और उनकी मान्यताओं के अनुसार वर्ष 2025 अलविदा होने जा रहा है, इसलिए नववर्ष 2026 का स्वागत करने के लिए सब जगह जोर-शोर से तैयारियां हो रही हैं। हम सनातनियों का नववर्ष तो चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से प्रारंभ होता है किंतु सबके साथ व सबके विकास की भावना से हम सबके साथ नव वर्ष 2026 का धूमधाम से स्वागत करते हैं। इतना ही नहीं, उसमें सहभागी बनते हुए सबके मंगलमय नववर्ष की कामना भी करते हैं। महाकाल सबका मंगल करें! आप सभी के लिए मंगलमय हो-2025 का अस्त और 2026 का उदय।

Happy New Year 2026 Wishes in Hindi

आंग्ल नववर्ष 2026 के शुभागमन पर आपको सपरिवार शुभकामनाएं। आने वाला प्रत्येक नया दिन आपके जीवन में अनेकानेक सफलताएं एवं अपार खुशियाँ लेकर आए।। इस अवसर पर ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वह वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और समृद्धि के साथ-साथ आजीवन आपको जीवन पथ पर गतिमान रखें।।

सूर्य संवेदना पुष्पे, दीप्ति कारुण्यगंधने।
लब्ध्वा शुभं नववर्षेऽस्मिन कुर्यात्सर्वस्य मंगलम्‌।।

जिस तरह सूर्य प्रकाश देता है,
संवेदवा करुणा को जन्म देती है,
पुष्प सदैव महकता रहता है,
उसी तरह आने वाला यह नूतन वर्ष 2025 आपको और आपके परिजनों के लिए हर दिन, हर पल मंगलमय हो।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें.

आपको और आपके परिवार को नववर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं .. ईश्वर से यही कामना है कि आने वाला प्रत्येक नया दिन आपके जीवन में अनेकानेक सफलताएँ एवं अपार खुशियाँ लेकर आए..

इस अवसर पर ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वह वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और समृद्धि के साथ साथ आजीवन आपको जीवन पथ पर गतिमान रखे.

नववर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनायें … ।।

New Year 2026 Wishes Quotes in Hindi

आपको आशीर्वाद मिले भगवान गणेश से
विद्या मिले सरस्वती जी से
दौलत मिले लक्ष्मी जी से
और खुशियां मिले सब से।
Happy New Year 2026

happy new year 2026 wishes
Happy New Year 2026 Quotes and Wishes
  • विदा लेते वर्ष 2025 और आने वाले नववर्ष 2026 की शुभकामनाये,आप सभी का अनवरत स्नेह और सतत सम्पर्क इसी तरह मिलता रहे, विचारों का आदान प्रदान चलता रहे इसी माध्यम से सही हम एक दूसरे के सुख दुःख में शामिल तो हो रहे हैं,आने वाला वर्ष आपके लिए नई खुशियां लाये!!! शुभकामनायें . जय हिन्द भारतमाता की जय!!
  • “चल जिंदगी नए साल पर नई शुरुआत करते हैं,
    जो उम्मीद गैरों से की थी वो अब खुद से करते हैं”।
    सभी मित्रों को नववर्ष 2026 की बहुत-बहुत बधाई और अनंत शुभकामनायें। Happy New Year 2026
  • आप सभी को नववर्ष 2026 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें।
    यह वर्ष आपके जीवन में नई खुशियाँ, नए लक्ष्य,
    नई उपलब्धियाँ और अनेकों नई प्रेरणाएँ लेकर आए।
  • सभी देशवासियों को नववर्ष की अग्रिम हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं आने वाला नववर्ष में आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा का संचार करे यह नववर्ष आप एवं आपके परिवार के लिए मंगलमय हो ।
  • साल आते हैं, साल जाते हैं.
    मगर इस साल में आपको वो मिले.
    जो जो आप चाहते हैं। नववर्ष 2026 की शुभकामनायें.
  • नव-वर्ष की पावन बेला में है यही शुभ संदेश,
    हर दिन आये आपके जीवन में लेकर खुशियां विशेष,
    इन्हीं शुभकामनाओं के साथ नव वर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं
  • इस रिश्ते को यूं ही बनाये रखिए
    दिल में यादों के चिराग जलाये रखिए
    बहुत प्यारा सफर रहा वर्ष 2025 का
    बस ऐसा ही साथ वर्ष 2026 में भी बनाये रखिए
    शुभ नववर्ष.

यहाँ देखेंहिन्दू नववर्ष २०८३ : प्रेरणादायक सन्देश और अनमोल विचार। 

कितना कुछ पीछे छूट जाता है हर साल। 
जगती है फिर एक उम्मीद कुछ नये सपने लेते है आकार। 
कुछ स्मृति हो जाती धूमिल कुछ को मन रखता है याद। 
जो साथ रहे दुख मे सुख में हृदय से है उनका आभार। 
नववर्ष मंगलमय हो सबको खुशियाँ मिले सबको अपार। 

नए वर्ष का ये प्रभात,
बस खुशियां ही खुशियां लाये। 
मिट जाए मन में सब अँधेरे,
हर पल खुशनुमा उजाला दे जाये।
Happy New Year 2026

आपके लिए नए साल के लिए ये थे कुछ ख़ास कोट्स, बधाई और शुभकामनायें सन्देश। इन प्रेरणादायक और खुशियों भरे सन्देश को आप सभी अपने ईष्ट-मित्रों एवं  प्रियजनों को भेजें और नए साल 2026 की एक शुभ शुरुआत करें।  

Vinod Singh Gariya

ई-कुमाऊँ डॉट कॉम के फाउंडर और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं। इस पोर्टल के माध्यम से वे आपको उत्तराखंड के देव-देवालयों, संस्कृति-सभ्यता, कला, संगीत, विभिन्न पर्यटक स्थल, ज्वलन्त मुद्दों, प्रमुख समाचार आदि से रूबरू कराते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment