इतिहास पर्यटन सामान्य ज्ञान ई-बुक न्यूज़ लोकगीत जॉब लोक कथाएं लोकोक्तियाँ व्यक्ति - विशेष विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

पंचायत चुनाव 2025: मतदाता सूची में नाम खोजने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध

On: October 11, 2025 2:43 PM
Follow Us:
maddata suchi

राज्य निर्वाचन आयोग ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन 2025 को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के मतदाताओं को एक अहम सुविधा प्रदान की है। अब पंचायत क्षेत्र के मतदाता अपने नाम की जानकारी निर्वाचक नामावली में ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। यह सुविधा आयोग द्वारा विकसित मतदाता सूची पोर्टल secvoter.uk.gov.in पर उपलब्ध कराई गई है।

कैसे करें नाम की खोज?

मतदाता अपने पंचायत क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में ‘‘पंचायत मतदाता खोजें’’ विकल्प पर क्लिक करके अपना नाम, पिता का नाम, उम्र या वार्ड के अनुसार सूची में खोज सकते हैं। यह पहल पंचायत स्तर पर पारदर्शिता, सटीकता और मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

अंतिम निर्वाचक नामावली 17 जनवरी 2025 को प्रकाशित

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, घर-घर जाकर कराये गये विस्तृत पुनरीक्षण कार्य के बाद 17 जनवरी 2025 को त्रिस्तरीय पंचायतों की अंतिम निर्वाचक नामावली प्रकाशित की गई थी। इसी नामावली में दर्ज मतदाताओं के नाम अब ऑनलाइन पोर्टल पर खोजे जा सकते हैं।

छूटे हुए नामों के लिए चला विशेष अभियान

आयोग द्वारा बताया गया कि जिन पात्र मतदाताओं के नाम किसी कारणवश अंतिम नामावली में सम्मिलित नहीं हो सके थे, उनके लिए 01 मार्च 2025 से 22 मार्च 2025 तक विशेष ग्रामवार बैठकें आयोजित कर निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने का अवसर प्रदान किया गया था। यह अभियान प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों (हरिद्वार जनपद को छोड़कर) में चलाया गया था।

इस अभियान के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर जनपद स्तर से आयोग की स्वीकृति के उपरांत, नए नामों की सूची भी पोर्टल पर उपलब्ध कराई जाएगी, जिन्हें मतदाता खोज सकते हैं।

नाम जोड़ने व संशोधन के लिए अब भी है मौका

राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि हर पात्र मतदाता का नाम सूची में सम्मिलित हो, इसके लिए संबंधित जनपदों को निर्देशित किया गया है। फिर भी यदि किसी मतदाता का नाम सूची में सम्मिलित नहीं हो पाया है, तो वे अब भी अपने निकटतम विकास खण्ड अथवा तहसील कार्यालय जाकर प्रपत्र भरकर नाम जोड़ने या संशोधन करने हेतु आवेदन कर सकते हैं।

आयोग की अपील

राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे पंचायत चुनावों में सक्रिय भागीदारी के लिए अपनी जानकारी समय रहते पोर्टल पर जांच लें, ताकि निर्वाचन के समय किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

Vinod Singh Gariya

ई-कुमाऊँ डॉट कॉम के फाउंडर और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं। इस पोर्टल के माध्यम से वे आपको उत्तराखंड के देव-देवालयों, संस्कृति-सभ्यता, कला, संगीत, विभिन्न पर्यटक स्थल, ज्वलन्त मुद्दों, प्रमुख समाचार आदि से रूबरू कराते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment