अगर कोई मुझे पूछे कि बच्चों के गीतों और प्रौढ़ों की कविताओं में क्या अंतर होता है तो मैं कहूंगा, वही जो किसी पहाड़ी स्रोत के जल और आर.ओ. के पानी में होता है। पहले पे कोई ठप्पा नहीं पर अपरिमित गुणों का भण्डार, दूसरा दिमाग की गहराई से जाँचा-परखा, फिर भी संदिग्ध, प्राकृतिक स्वाद से हीन।
![]() |
Cover Page : Ghughuti Basuti 1 |
बाल गीत, बाल खेल, लोरियों और बाल पहेलियों को लेकर घुघूती बासूति के दो खण्ड ई-बुक के रूप में निकले हैं, पहला कुमाऊंनी और दूसरा गढ़वाली भाग। सुखद यह भी कि यह इस अभिशप्त कोरोना-काल में निकले हैं। कहने की जरूरत नहीं कि यह काल बच्चों के लिए ही सर्वाधिक डरावना और अवसाद-भरा है। बड़े तो फिर भी इतिहास, विज्ञान और अध्यात्म की अपनी समझ से खुद को समझा सकते हैं पर बच्चे जिनके मन में पहले ही ढेरों जिज्ञासाएँ होती है, प्रश्न होते हैं वो इस नए यक्ष-प्रश्न से हतप्रभ हैं। ऐसे में घुघूती बासूति के दोनों खण्ड उनके लिए दैवी उपहार से कम नहीं हैं।घुघूती बासूति के दोनों खण्डों की सामग्री की परिकल्पना, संकलन व संपादन, बहुमुखी प्रतिभासम्पन्न और नवाचारी युवा हेम पंत और विनोद सिंह गड़िया ने की है। हेम पंत रुद्रपुर (उत्तराखण्ड) में किसी कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं, लोकजीवन और लोकसाहित्य की गहरी समझ रखते हैं। विनोद सिंह गड़िया, नोएडा में किसी कम्पनी में अकाउंट्स ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं और क्रिएटिव पोस्टर डिज़ाइनिंग में सिद्धहस्त हैं।
जैसे गीत, खेल, पहेली वैसा ही बच्चों के द्वारा ही चित्रित पन्नों पर अंकित ये सब सहज ही सभी के मन पर भी अंकित हो जाते हैं। बच्चों के लिए ये उपहार एक अद्भुत संसार में प्रवेश का मार्ग है तो वयस्कों के लिए अतीत की मधुर-गुदगुदाती यादें।
![]() |
Cover Page : Ghughuti Basuti 2 |
मुझे लगता है कि घुघूती बासूति के दोनों खण्डों की बेशक़ीमती, अद्भुत सामग्री और आपके बीच मुझे और अधिक नहीं रहना चाहिए। दोनों खण्डों को डाउनलोड कर अपने बच्चों को दें ये कह कर कि इन पन्नों में तुम्हें पापा-मम्मी, दादा-दादी, नाना-नानी का बचपन भी दिखेगा। और हाँ घुघूती बासूति गीत किस तरह सुनाते थे, खिलाते थे बच्चों को, करके भी जरूर दिखाएँ।
बच्चे आपको दिल से थैंक्यू कहेंगे पर आप हेम पंत, विनोद सिंह गड़िया और उनकी टीम को थैंक्यू कहना न भूलें।
ई-बुक यहाँ से डाउनलोड करें -
- घुघुति बासूति, भाग-1 (कुमाउनी) Download/download/button
- घुघुति बासूति, भाग-2 (गढ़वाली) Download/download/button
आलेख : श्री देवेश जोशी जी।