इतिहास पर्यटन सामान्य ज्ञान ई-बुक न्यूज़ लोकगीत जॉब लोक कथाएं लोकोक्तियाँ व्यक्ति - विशेष विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

घुघूति बासूति eBook बच्चों के लिए एक अनमोल उपहार।

On: October 27, 2025 5:06 PM
Follow Us:
घुघूति बासूति eBook
अगर कोई मुझे पूछे कि बच्चों के गीतों और प्रौढ़ों की कविताओं में क्या अंतर होता है तो मैं कहूंगा, वही जो किसी पहाड़ी स्रोत के जल और आर.ओ. के पानी में होता है। पहले पे कोई ठप्पा नहीं पर अपरिमित गुणों का भण्डार, दूसरा दिमाग की गहराई से जाँचा-परखा, फिर भी संदिग्ध, प्राकृतिक स्वाद से हीन।
बाल गीत, बाल खेल, लोरियों और बाल पहेलियों को लेकर घुघूती बासूति के दो खण्ड ई-बुक के रूप में निकले हैं, पहला कुमाऊंनी और दूसरा गढ़वाली भाग। सुखद यह भी कि यह इस अभिशप्त कोरोना-काल में निकले हैं। कहने की जरूरत नहीं कि यह काल बच्चों के लिए ही सर्वाधिक डरावना और अवसाद-भरा है। बड़े तो फिर भी इतिहास, विज्ञान और अध्यात्म की अपनी समझ से खुद को समझा सकते हैं पर बच्चे जिनके मन में पहले ही ढेरों जिज्ञासाएँ होती है, प्रश्न होते हैं वो इस नए यक्ष-प्रश्न से हतप्रभ हैं। ऐसे में घुघूती बासूति के दोनों खण्ड उनके लिए दैवी उपहार से कम नहीं हैं।घुघूती बासूति के दोनों खण्डों की सामग्री की परिकल्पना, संकलन व संपादन, बहुमुखी प्रतिभासम्पन्न और नवाचारी युवा हेम पंत और विनोद सिंह गड़िया ने की है। हेम पंत रुद्रपुर (उत्तराखण्ड) में किसी कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं, लोकजीवन और लोकसाहित्य की गहरी समझ रखते हैं। विनोद सिंह गड़िया, नोएडा में किसी कम्पनी में अकाउंट्स ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं और क्रिएटिव पोस्टर डिज़ाइनिंग में सिद्धहस्त हैं।

 

जैसे गीत, खेल, पहेली वैसा ही बच्चों के द्वारा ही चित्रित पन्नों पर अंकित ये सब सहज ही सभी के मन पर भी अंकित हो जाते हैं। बच्चों के लिए ये उपहार एक अद्भुत संसार में प्रवेश का मार्ग है तो वयस्कों के लिए अतीत की मधुर-गुदगुदाती यादें।

 

ये बाल गीत, खेल, लोरी, पहेली हम सभी के बचपन का अभिन्न अंग रहे हैं। इनमें चुपके से कुछ पढ़ाई-लिखाई के गीत    भी डाल दिए गए हैं। इन सबको अलग कर अपने बचपन की कल्पना करें तो क्या बचता है, जीवन का शुरुआती रसहीन, बेस्वाद टुकड़ा। आश्चर्य ये भी कि ये सब अभी तक वाचिक परम्परा में ही जीवित रहा। किसी संस्थान, किसी विभाग और बच्चों के लिए काम करने वाली नामवर संस्थाओं ने भी इन्हें संकलित-प्रकाशित करने का प्रयास नहीं किया। जगनिक, अमीर खुसरो, सूरदास वे शुरुआती कवि हैं जिनकी रचनाओं में बाल-मनोविज्ञान केन्द्रित और बाल-रंजक गीत-कविता-पहेली-लोरी मिलती हैं। लोक में ये उससे भी पहले से है जिसका लालित्य, आकर्षण, स्वीकार्यता आज भी उतनी ही है।

 

मुझे लगता है कि घुघूती बासूति के दोनों खण्डों की बेशक़ीमती, अद्भुत सामग्री और आपके बीच मुझे और अधिक नहीं रहना चाहिए। दोनों खण्डों को डाउनलोड कर अपने बच्चों को दें ये कह कर कि इन पन्नों में तुम्हें पापा-मम्मी, दादा-दादी, नाना-नानी का बचपन भी दिखेगा। और हाँ घुघूती बासूति गीत किस तरह सुनाते थे, खिलाते थे बच्चों को, करके भी जरूर दिखाएँ।
बच्चे आपको दिल से थैंक्यू कहेंगे पर आप हेम पंत, विनोद सिंह गड़िया और उनकी टीम को थैंक्यू कहना न भूलें।
 
ई-बुक यहाँ से डाउनलोड करें –

 

आलेख : श्री देवेश जोशी जी।

Vinod Singh Gariya

ई-कुमाऊँ डॉट कॉम के फाउंडर और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं। इस पोर्टल के माध्यम से वे आपको उत्तराखंड के देव-देवालयों, संस्कृति-सभ्यता, कला, संगीत, विभिन्न पर्यटक स्थल, ज्वलन्त मुद्दों, प्रमुख समाचार आदि से रूबरू कराते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment