इतिहास पर्यटन सामान्य ज्ञान ई-बुक न्यूज़ लोकगीत जॉब लोक कथाएं लोकोक्तियाँ व्यक्ति - विशेष वेव स्टोरी राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

सिर-पंचमी (बसंत पंचमी) Basant Panchami-Uttarakhand

On: January 22, 2026 7:44 PM
Follow Us:
बसंत पंचमी

बसंत पंचमी, जिसे उत्तराखण्ड में ‘सिर-पंचमी’ के नाम से मनाते हैं। इस दिन उत्तराखण्ड में लोग सुबह स्नान कर अपने देवी-देवताओं के थान और घर को गाय के गोबर से लीपते हैं। उसके बाद अक्षत-पिठ्याँ और धूप-दीप जलाकर जौं के खेत में जाते हैं और वहां पर जौं के पौधों की पूजा कर उन्हें उखाड़कर घर में लाते हैं। इन पौधों पर सरसों का तेल चुपड़ा जाता है। परिवार के सभी लोग स्नान कर अक्षत-पिठ्याँ लगाते हैं।

महिलायें ‘जी रये, जागी रये.…’ शुभकामना के साथ छोटे बच्चों के सिर में खेत से लाये जौ के पौधे को रखती हैं और घर की बेटी अपने से बड़ों के सिर में इस जौ के पौधे रखकर शुभआशीष प्राप्त करती है। महिलायें लाल मिट्टी का गारा बनाकर घर के दरवाज़ों और छज्जों के चौखटों पर इस जौ के पौधों को लगाती हैं। विवाहित बेटियां इस पर्व पर भी अपने मायके आती हैं। हमारे बुजुर्ग आज भी इस पर्व पर अपनी पारंपरिक टोपी में जौ के पौधे को लगाये रखते हैं। घर में खीर, पूड़ी, हलुवा,पुवे, बाड़े इत्यादि पकवान बनाये जाते हैं। घर के वरिष्ठ अपने ईष्ट देवों और अपने पितरों की पूजा कर इन पकवानों को अर्पित करते हैं। तत्पश्यात छोटे बच्चों और मायके आयी बेटी को पकवान खिलाये जाते हैं।

आज के ही दिन पहाड़ों में छोटे बच्चों के नाक-कान छेदे जाते हैं। आज भी उत्तराखण्ड में ‘सिर-पंचमी ‘/ श्री-पंचमी ‘ का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

advertisement

सिर पंचमी की शुभकामनायें।
सिर पंचमी की शुभकामनायें।

आप सभी को बसंत ऋतु के आगमन पर स्वागत पर्व ‘बसंत पंचमी  / ‘सिर पंचमी ‘ की हार्दिक शुभकामना।

आईये, नई ऋतु से, नए संकल्पों के साथ नये उत्तराखण्ड के नवनिर्माण का संकल्प लें।

यहाँ भी पढ़ें :

  1. उत्तराखण्ड में बसंत पंचमी से जुड़ी ख़ास परम्पराएं। 
  2. सिर पंचमी के नाम से प्रसिद्ध है उत्तराखण्ड में वसंत पंचमी। 
  3. वसंत पंचमी- पढ़ें क्या ख़ास होता है इस दिन उत्तराखण्ड में।  

 

Vinod Singh Gariya

ई-कुमाऊँ डॉट कॉम के फाउंडर और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं। इस पोर्टल के माध्यम से वे आपको उत्तराखंड के देव-देवालयों, संस्कृति-सभ्यता, कला, संगीत, विभिन्न पर्यटक स्थल, ज्वलन्त मुद्दों, प्रमुख समाचार आदि से रूबरू कराते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment