इतिहास पर्यटन सामान्य ज्ञान ई-बुक न्यूज़ लोकगीत जॉब लोक कथाएं लोकोक्तियाँ व्यक्ति - विशेष विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

चोड़ा : जौनसार बावर के पारम्परिक परिधान में प्रधानमंत्री मोदी।

On: May 20, 2019 6:43 AM
Follow Us:
केदारनाथ में उत्तराखण्ड (जौनसार-बावर) के पारम्परिक परिधान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। 

केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परिधान देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। ख़ास बात यह है कि प्रधानमंत्री के लिए यह ख़ास परिधान जौनसार बावर के विशेषज्ञ दर्जी रण सिंह ने तैयार किया था। जौनसार बावर के इस पारम्परिक परिधान को चोड़ा कहा जाता है।

चोड़ा जौनसार बावर क्षेत्र का पारम्परिक परिधान है। यह शुद्ध स्थानीय ऊन से तैयार किया जाता है। पूर्व में चोड़ा क्षेत्र में काफी प्रचलित था। चोड़ा विशेषकर सर्दियों में पहने जाने वाला ऐसा परिधान है जो शरीर के लगभग पूरे हिस्से को ढककर सर्दी से बचाये रखता है। 

पूरा लेख पढ़ने के लिए कृपया उपरोक्त शीर्षक पर टैप करें या https://www.eKumaon.com पर जाएँ।

Vinod Singh Gariya

ई-कुमाऊँ डॉट कॉम के फाउंडर और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं। इस पोर्टल के माध्यम से वे आपको उत्तराखंड के देव-देवालयों, संस्कृति-सभ्यता, कला, संगीत, विभिन्न पर्यटक स्थल, ज्वलन्त मुद्दों, प्रमुख समाचार आदि से रूबरू कराते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment