'उत्तराखण्ड देवभूमि-मातृभूमि, शत्-शत् वंदन अभिनंदन' यह पंक्तियाँ उत्तराखंड के राज्य गीत की हैं। वर्ष 2016 में फ़रवरी माह के प्रथम सप्ताह में इस गीत की घोषणा हुई थी और 4 मार्च 2016 को इस गीत को राज्यपाल की ओर से सहमति मिली। कैबिनेट की सहमति के बाद इस गीत को राज्य गीत का दर्जा मिल गया। इस गीत के रचयिता नैनीताल निवासी प्रसिद्ध उद्घोषक, लेखक श्री हेमंत बिष्ट हैं। इस गीत की धुन उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने तैयार की। इस गीत को अनुराधा निराला एवं नरेंद्र सिंह नेगी ने अपनी आवाज़ दी है।
यहाँ पर सुनिए उत्तराखण्ड का राज्य गीत -
👇
उत्तराखण्ड राज्य गीत के बोल ( Lyrics of Uttarakhand State Song) इस प्रकार हैं -
उत्तराखण्ड देवभूमि-मातृभूमि
शत्-शत् वंदन अभिनंदन
दर्शन, संस्कृति, धर्म, साधना
श्रम रंजित तेरा कण-कण.
अभिनंदन-अभिनंदन
उत्तराखण्ड देवभूमि….
गंगा-यमुना तेरा आंचल
दिव्य हिमालय तेरा शीश
सब धर्मों की छाया तुझ पर
चार धाम देते आशीष
श्री बदरी, केदारनाथ हैं
श्री बदरी, केदारनाथ हैं
कलियर, हेमकुंड अति पावन.
अभिनंदन-अभिनंदन
उत्तराखण्ड देवभूमि….
अमर शहीदों की धरती है
थाती वीर जवानों की
आंदोलनों की जननी है ये
कर्मभूमि बलिदानों की
फूले-फले तेरा यश वैभव
तुझ पर अर्पित है तन-मन
अभिनंदन-अभिनंदन
उत्तराखण्ड देवभूमि….
रंगीली घाटी शौकों की यां
मंडुवा झुंगरा भट अन्न-धन
रुम-झुम-रुम-झुम, झुमैलो-झुमैलो
ताल, खाल, बुग्याल, ग्लेशियर
दून तराई भाबर बण
भांटि-भांटि लगै गुजर है चाहे
भांटि-भांटि लगै गुजर है चाहे
फिर ले उछास भरै छै मन
अभिनंदन-अभिनंदन
उत्तराखण्ड देवभूमि….
गौड़ी-भैंस्यूंन गुंजदा गुठ्यार
ऐपण सज्यां हर घर हर द्वार
काम-धाण की धुरी बेटी ब्वारी
कला प्राण छन शिल्पकार
बण पुंगड़ा सेरा पंदेरो मां
बण पुंगड़ा सेरा पंदेरो मां
बंटणा छन सुख-दुख संग-संग
अभिनंदन-अभिनंदन
उत्तराखण्ड देवभूमि….
कस्तूरी मृग, ब्रह्मकमल हैं
फ्यूंली, बुरांस, घुघती, मोनाल
रुम-झुम-रुम-झुम, झुमैलो-झुमैलो
ढोल नगाड़े, दमुवा हुड़का
रणसिंघा, मुरली सुर-ताल
जागर, हारुल, थड्या, झुमैलो
झ्वाड़-छपेली पांडव नर्तन.
अभिनंदन-अभिनंदन
उत्तराखण्ड देवभूमि….
कुंभ, हरेला, बसंत, फूलदेई
उत्तरैणी कौथिग नंदा जात
सुमन, केसरी, जीतू, माधो
चंद्रसिंह वीरों की थात
जियारानी तीलू रौतेली
जियारानी तीलू रौतेली
गौरा पर गर्वित जन-जन
अभिनंदन-अभिनंदन
उत्तराखण्ड देवभूमि-मातृभूमि
शत्-शत् वंदन अभिनंदन
शत्-शत् वंदन अभिनंदन
YouTube Video - उत्तराखण्ड राज्य गीत