UKPSC New Vacancy 2025: नया साल 2026 प्रारम्भ होने से पहले उत्तराखण्ड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। यहाँ लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग – समूह ‘ग’) सेवा परीक्षा–2025 के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के तहत प्रवक्ता (लेक्चरर) के कुल 808 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें सामान्य शाखा के कुल 725 और महिला शाखा के 83 पद शामिल हैं।
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया दिनांक 31 दिसंबर 2025 से प्रारम्भ होगी और आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2026 (रात 11:59 बजे तक) निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क का भुगतान भी इसी तिथि तक ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे।
महत्वपूर्ण तिथियां
- विज्ञापन जारी: 30 दिसंबर 2025
- ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ: 31 दिसंबर 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि: 20 जनवरी 2026
- आवेदन में संशोधन: 28 जनवरी से 6 फरवरी 2026
विषयवार पदों का विवरण (सामान्य शाखा)
हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल, समाजशास्त्र, कला, वाणिज्य और कृषि विज्ञान सहित विभिन्न विषयों में पद निर्धारित किए गए हैं। इनमें सबसे अधिक पद नागरिक शास्त्र, हिंदी और भौतिक विज्ञान विषयों में हैं।
चयन प्रक्रिया
आयोग द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार चयन विषयवार लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) के आधार पर किया जाएगा और परीक्षा केंद्र हरिद्वार और हल्द्वानी में प्रस्तावित हैं।
महत्वपूर्ण निर्देश
- पूर्व में जारी विज्ञापन संख्याः A-3/S-1/DR (LI.C)/2024, 18 अक्टूबर, 2024 के क्रम में प्रवक्ता पद हेतु ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को इस विज्ञापन के सापेक्ष पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। उक्त अभ्यर्थियों द्वारा प्रश्नगत पदों के सापेक्ष पूर्व में किये गये आवेदन (कला विषय को छोडकर) मान्य होंगे।
- उक्त के अतिरिक्त ऐसे अभ्यर्थी जो पूर्व में प्रकाशित विज्ञापन के सापेक्ष आवेदन कर चुके है, परन्तु नवीन विज्ञापन के सापेक्ष पुनः आवेदन करना चाहते है वे अपना पूर्व में किया गया ऑनलाइन आवेदन निरस्त (Cancel) कर नवीन आवेदन कर सकते है, किन्तु इस दशा में जमा किया गया शुल्क वापस नहीं होगा अर्थात् अभ्यर्थी को नवीन ऑनलाइन आवेदन पत्र के सापेक्ष पुनः आवेदन शुल्क जमा करना होगा। ऐसे अभ्यर्थियों हेतु आयु गणना की निश्चायक तिथि 01 जुलाई, 2025 एवं अन्य अर्हताओं की निश्चायक तिथि आवेदन की अंतिम तिथि रहेगी।
- शासन के पत्र संख्या-276311/XXIV-B-1/2025-17(02)/2008, दिनांक 18 फरवरी, 2025 के क्रम में आयोग द्वारा विज्ञापन संख्याः: A-3/S-1/DR(L.I.C)/2024, दिनांक 18 अक्टूबर, 2024 के माध्यम से उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता सवर्ग ‘समूह-ग) सेवा (सामान्य शाखा एवं महिला शाखा) परीक्षा-2024 के अंतर्गत विज्ञापित पदों में सम्मिलित प्रवक्ता कला (सामान्य शाखा) के 02 पदों को विज्ञापन से हटा दिया गया था।
- तद्क्रम में विज्ञापन दिनांक 18 अक्टूबर, 2024 के सापेक्ष प्रवक्ता कला, सामान्य शाखा हेतु आवेदन करने वाले समस्त अभ्यर्थियों का ऑनलाइन आवेदन निरस्त किया जाता है। वर्तमान में जारी होने वाले विज्ञापन में प्रवक्ता-कला, सामान्य शाखा के अंतर्गत विज्ञापित पदों के सापेक्ष उल्लिखित अनिवार्य शैक्षिक अर्हता धारित करने वाले अभ्यर्थी प्रश्नगत विज्ञापन दिनांक 30 दिसम्बर, 2025 के सापेक्ष आवेदन कर सकते है।
- आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे।
- आरक्षण का लाभ लेने के लिए संबंधित प्रमाण पत्र अंतिम तिथि तक वैध होना अनिवार्य है।
- गलत जानकारी या फर्जी प्रमाण पत्र पाए जाने पर अभ्यर्थी को परीक्षा से वंचित किया जा सकता है।
अधिक जानकारी और आवेदन के लिए अभ्यर्थी psc.uk.gov.in वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं।
यह भर्ती उत्तराखंड के युवाओं के लिए सरकारी सेवा में आने का एक बड़ा अवसर है जो वास्तव में शिक्षा विभाग से जुड़कर ज्ञान का प्रकाश फैलाना चाहते हैं। यहाँ यह न्यूज़ आपकी सामान्य जानकारी के लिए पोस्ट की गई है। आवेदन करने के पूर्व आयोग द्वारा जारी विज्ञापन ध्यानपूर्वक पढ़ें।







