इतिहास पर्यटन सामान्य ज्ञान ई-बुक न्यूज़ लोकगीत जॉब लोक कथाएं लोकोक्तियाँ व्यक्ति - विशेष वेव स्टोरी राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

रानीखेत में अग्निवीर भर्ती 2026-युवाओं के लिए बड़ा मौका।

On: January 27, 2026 5:58 PM
Follow Us:
anniveer bharti 2026

रानीखेत (अल्मोड़ा)। युवाओं के लिए भारतीय सेना में अग्निवीर बनने का एक बार फिर सुनहरा अवसर है। अग्निवीर की यह भर्ती कुमाऊँ रेजीमेंटल सेंटर, रानीखेत में आयोजित होगी, जो दिनांक 16 फरवरी से प्रारंभ होकर 19 फरवरी 2026 तक चलेगी। यहाँ यह भर्ती यूनिट हेडक्वार्टर कोटा (Unit Headquarters Quota) के अंतर्गत सोमनाथ ग्राउंड, रानीखेत (विजय चौक के पास) दुलीखेत में आयोजित होगी। इस भर्ती में उत्तराखण्ड के सभी जनपदों के अभ्यर्थियों के अलावा उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, दिल्ली, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ एवं पश्चिम बंगाल के युवा भाग ले सकेंगे। ध्यान रहे इस भर्ती प्रक्रिया में उन अभ्यर्थियों को शामिल किया जायेगा, जिसका रिलेशन होगा यानि यह रानीखेत में यूनिट हेडक्वार्टर कोटा भर्ती रैली है।

सेना द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार भर्ती रैली चार दिन की होगी, जो अलग-अलग श्रेणियों के लिए चयन प्रक्रिया के आधार पर होगी। भर्ती का तिथि अनुसार विवरण इस प्रकार है –

Agniveer Bharti 2026 Ranikhet

16 फरवरी 2026 – अग्निवीर जनरल ड्यूटी
इस दिन उत्तराखंड राज्य के सभी जिलों के पात्र अभ्यर्थी भर्ती रैली में भाग ले सकेंगे।

advertisement

17 फरवरी 2026 – अग्निवीर टेक्निकल
इस श्रेणी के अंतर्गत निर्धारित पात्रता रखने वाले अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी।

18 फरवरी 2026 – अग्निवीर जनरल ड्यूटी
इस दिन यहाँ उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, दिल्ली, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ एवं पश्चिम बंगाल राज्यों के अभ्यर्थी भर्ती में शामिल हो सकेंगे।

19 फरवरी 2026 – अग्निवीर जनरल ड्यूटी (विशेष श्रेणी)
इस श्रेणी में देश के सभी राज्यों के पात्र अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।

दस्तावेज़ और चयन प्रक्रिया

रानीखेत सोमनाथ ग्राउंड के पास (विजय चौक) दुलीखेत में आयोजित इस भर्ती रैली के दौरान अभ्यर्थियों की शारीरिक मापदंड जांच, दस्तावेज़ सत्यापन एवं अन्य आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी। भर्ती में वही अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकेंगे, जिनके पास कुमाऊँ रेजीमेंटल सेंटर द्वारा जारी भर्ती नोटिफिकेशन में निर्धारित सभी आवश्यक दस्तावेज़ उपलब्ध होंगे।

सेना प्रशासन ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे भर्ती स्थल पर समय पर अनुशासन के साथ पहुंचे और केवल आधिकारिक सूचनाओं के आधार पर ही भर्ती की तैयारी करें।

Vinod Singh Gariya

ई-कुमाऊँ डॉट कॉम के फाउंडर और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं। इस पोर्टल के माध्यम से वे आपको उत्तराखंड के देव-देवालयों, संस्कृति-सभ्यता, कला, संगीत, विभिन्न पर्यटक स्थल, ज्वलन्त मुद्दों, प्रमुख समाचार आदि से रूबरू कराते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment