इतिहास पर्यटन सामान्य ज्ञान ई-बुक न्यूज़ लोकगीत जॉब लोक कथाएं लोकोक्तियाँ व्यक्ति - विशेष विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

UKSSSC ने 57 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया, 10 दिसंबर से शुरू होंगे आवेदन

On: December 4, 2025 5:42 PM
Follow Us:
uksssc new vacancy 2025

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों में समूह-ग के अंतर्गत कुल 57 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन पदों में पर्यटन अधिकारी, मनोवैज्ञानिक, कंप्यूटर प्रोग्रामर, प्रशिक्षक, अनुदेशक, फोटो कॉपी मशीन ऑपरेटर, जूनियर तकनीकी सहायक सहित कई अन्य पद शामिल हैं।

UKSSSC New Vacancy 2025

कुल 18 विभागों में पदनाम और निर्धारित वेतनमान के साथ रिक्त पदों का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है – 

क्रम संख्या पदनाम / विभाग वेतनमान पदों की संख्या
1 विधि सहायक (लोक निर्माण विभाग, उत्तराखण्ड) ₹35,400 – ₹1,12,400 (लेवल–06) 02
2 शोध अधिकारी (उत्तराखण्ड न्यायिक एवं विधिक अकादमी, भवाली, नैनीताल) ₹35,400 – ₹1,12,400 (लेवल–06) 01
3 साहसिक खेल अधिकारी (उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद) ₹35,400 – ₹1,12,400 (लेवल–06) 04
4 कैमरामैन (डॉ. आर.एस.टी.आई. उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी, नैनीताल) ₹35,400 – ₹1,12,400 (लेवल–06) 01
5 फोटोग्राफर (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, उत्तराखण्ड) ₹35,400 – ₹1,12,400 (लेवल–06) 01
6 कनिष्ठ कैमरामैन (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, उत्तराखण्ड) ₹25,500 – ₹81,100 (लेवल–04) 04
7 मनोवैज्ञानिक (महिला कल्याण विभाग, उत्तराखण्ड) ₹35,400 – ₹1,12,400 (लेवल–06) 02
8 पर्यटक अधिकारी (उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद) ₹35,400 – ₹1,12,400 (लेवल–06) 01
9 कम्प्यूटर प्रोग्रामर (उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद, रुड़की, हरिद्वार) ₹35,400 – ₹1,12,400 (लेवल–06) 01
10 मानचित्रकार (भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय, उत्तराखण्ड) ₹35,400 – ₹1,12,400 (लेवल–06) 01
11 सर्वेक्षक (भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय, उत्तराखण्ड) ₹29,200 – ₹92,300 (लेवल–05) 06
12 प्राविधिक सहायक (इतिहास) – संस्कृति विभाग, उत्तराखण्ड ₹35,400 – ₹1,12,400 (लेवल–06) 01
13 प्रशिक्षक/अनुदेशक (ग्रामीण विकास विभाग, उत्तराखण्ड) ₹29,200 – ₹92,300 (लेवल–05) 01
14 कलाकार (आर्टिस्ट) – डॉ. आर.एस.टी.आई. उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी, नैनीताल ₹29,200 – ₹92,300 (लेवल–05) 01
15 फोटो कॉपी मशीन ऑपरेटर – डॉ. आर.एस.टी.आई. उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी, नैनीताल ₹19,900 – ₹63,200 (लेवल–02) 01
16 प्रोजेक्शनिस्ट – डॉ. आर.एस.टी.आई. उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी, नैनीताल ₹19,900 – ₹63,200 (लेवल–02) 01
17 लाइनमैन – डॉ. आर.एस.टी.आई. उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी, नैनीताल ₹19,900 – ₹63,200 (लेवल–02) 01
18 सहायक वोरिंग तकनीशियन (लघु सिंचाई विभाग, उत्तराखण्ड) ₹19,900 – ₹63,200 (लेवल–02) 27
कुल योग 57

ऑनलाइन आवेदन की तिथि 

भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया दिनांक-10 दिसंबर 2025 से प्रारम्भ होगी। इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक-30 दिसंबर 2025 तक अपनी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। आयोग ने अभ्यर्थियों को आवेदन में सुधार का भी मौका दिया है। आवेदन में संशोधन की विंडो 3 जनवरी 2026 से 5 जनवरी 2026 तक खुली रहेगी।

लिखित परीक्षा

UKSSSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए लिखित परीक्षा 9 मार्च 2026 से प्रस्तावित है। परीक्षा केंद्रों व अन्य विवरणों की जानकारी आयोग अपनी वेबसाइट पर जारी करेगा।

वेबसाइट पर उपलब्ध है विस्तृत विवरण

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की इस भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां, योग्यता मानदंड, पदों का विवरण और आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं: www.sssc.uk.gov.in

अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण सुझाव

  • आवेदन से पहले पूरी अधिसूचना ध्यान से पढ़ें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज स्कैन कर तैयार रखें।
  • अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना सुनिश्चित करें, ताकि किसी तकनीकी समस्या से बचा जा सके।

Vinod Singh Gariya

ई-कुमाऊँ डॉट कॉम के फाउंडर और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं। इस पोर्टल के माध्यम से वे आपको उत्तराखंड के देव-देवालयों, संस्कृति-सभ्यता, कला, संगीत, विभिन्न पर्यटक स्थल, ज्वलन्त मुद्दों, प्रमुख समाचार आदि से रूबरू कराते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment