सरकारी नौकरी : उत्तराखण्ड शासन के माध्यमिक शिक्षा विभाग में प्रवक्ता हेतु भर्ती, जल्दी आवेदन करें।
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा उत्तराखण्ड शासन के माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा (सामान्य शाखा/महिला शाखा) पद हेतु ऑनलाइन आवेदन-पत्र (Online Application) आमंत्रित किये गए हैं।
विज्ञापन प्रकाशन की तिथि : दिनांक 12.10.2020
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि : दिनांक 01.11.2020 (रात्रि 11.59.59 बजे तक)
आवेदन शुल्क Net Banking / Debit/Credit Card द्वारा जमा करने की अन्तिम तिथि : 01.11.2020 (रात्रि 11.59.59 बजे तक)
ऑनलाइन
आवेदन पत्र के स्वहस्ताक्षरित प्रिंटआउट के साथ शाखावार / विषयवार
पृथक-पृथक समस्त अनिवार्य शैक्षिक अर्हता एवं अन्य अभिलेख जमा करने की
अन्तिम तिथि : 16.11.2020 (सायं 6.00बजे तक)
रिक्तियों का विवरणः उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा (सामान्य शाखा/महिला शाखा) पद हेतु रिक्तियों की कुल संख्या 571है। जिसमें सामान्य शाखा में कुल 544 पद और महिला शाखा में कुल 27 पद हैं।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया :
अभ्यर्थी विज्ञापन का सम्यक् रूप से अवलोकन करने हेतु आयोग की वेबसाइट https://ukpsc.gov.in या https://ukpsc.net.in पर जाएँ।
विज्ञापन का अवलोकन करने के पश्चात https://ukpsc.gov.in पर जाकर Menu Bar में How to Apply लिंक पर क्लिक करें। How to Apply Page पर Instructions for filling up online application form को सावधानीपूर्वक पढ़ने के पश्चात Apply बटन पर क्लिक करें।
Apply Now पर क्लिक करने के पश्चात खुले Registration फाॅर्म पर अपनी सही जानकरी भरकर login हेतु Password बनाकर Continue पर क्लिक करें। Continue पर क्लिक करने के पश्चात फाॅर्म पर भरी जानकारी Confirm Filled Information फाॅर्म पर प्रदर्शित होगी। भरी हुई जानकारी का पुनः सम्यक परीक्षण कर लें। यदि भरी हुई जानकारी सही है तो I have verified all the details entered by me in the registration form and wish to submit the same पर Tick कर Submit पर क्लिक करें, अन्यथा No, I want to change some details पर Tick कर Edit Data पर क्लिक करें एवं संशोधित विवरण भरने के पश्चात पुनः Registration फार्म Submit करने की प्रक्रिया पूर्ण करें।
Submit पर क्लिक करने के पश्चात स्क्रीन पर Primary Registration पूर्ण होने की जानकारी प्रदर्शित होगी एवं Registered Mobile No एवं Email पर Message प्राप्त होगा। तत्पश्चात स्क्रीन पर Click here to login के लिंक पर क्लिक करें ।
Login करने के पश्चात Educational Details पर क्लिक कर फाॅर्म पर Post Information के अन्तर्गत Post Applying for में जिस पद हेतु आवेदन करना चाहते है Tick करें। एक से अधिक पद के सापेक्ष आवेदन करने की स्थिति में, जिस पद हेतु आवेदन करना चाहते हैं उसके समक्ष Tick करें। पद/पदों का चयन करने के उपरान्त चयन किये गये पदों का विवरण Selected Post के अन्तर्गत प्रदर्शित होगा। फाॅर्म पर Educational Qualifications के अन्तर्गत सर्वप्रथम High School का विवरण भरें एवं Add Education Details पर क्लिक करें, भरा गया विवरण Add Education Details के नीचे ग्रिड में प्रदर्शित होगा। इसी तरह Intermediate, Graduation, B.Ed., Post Graduation व अन्य शैक्षिक अर्हताएं भरें। एक से अधिक Graduation/Post Graduation को भरने की स्थिति में भी यही प्रक्रिया अपनाएं। फाॅर्म पर अन्य विवरण भर कर Submit पर क्लिक करें।
उसके पश्चात Upload Images and Documents पर क्लिक कर Photo, Signature एवं Documents को प्रदर्शित सूचना के आधार पर अपलोड करें। अपलोड होने क े पश्चात फाॅर्म में भरा गया डाटा स्क्रीन पर दिखाई देगा, घोषणा को Tick करन े के बाद शुल्क जमा करने हेतु Click here to Make Payment पर क्लिक करें। I Agree पर Tick करने के पश्चात Pay Now पर क्लिक कर आवेदन शुल्क जमा करने की कार्यवाही पूर्ण करें। आवेदन शुल्क जमा करने के पश्चात् Print Application Form पर क्लिक कर ऑनलाईन आवेदन-पत्र का प्रिंटआउट प्राप्त करें।
विज्ञापन संख्या A-1/S-1/2020 को विस्तृत में यहाँ देखें -