चोड़ा : जौनसार बावर के पारम्परिक परिधान में प्रधानमंत्री मोदी।

केदारनाथ में उत्तराखण्ड (जौनसार-बावर) के पारम्परिक परिधान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। 

केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परिधान देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। ख़ास बात यह है कि प्रधानमंत्री के लिए यह ख़ास परिधान जौनसार बावर के विशेषज्ञ दर्जी रण सिंह ने तैयार किया था। जौनसार बावर के इस पारम्परिक परिधान को चोड़ा कहा जाता है।


चोड़ा जौनसार बावर क्षेत्र का पारम्परिक परिधान है। यह शुद्ध स्थानीय ऊन से तैयार किया जाता है। पूर्व में चोड़ा क्षेत्र में काफी प्रचलित था। चोड़ा विशेषकर सर्दियों में पहने जाने वाला ऐसा परिधान है जो शरीर के लगभग पूरे हिस्से को ढककर सर्दी से बचाये रखता है।