अल्मोड़ा-हल्द्वानी मार्ग पर नया ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू, वैकल्पिक रूट तय।

almora-haldwani-diversion-plan-2025

अल्मोड़ा, 28 जून 2025: अल्मोड़ा क्वारब पुल के पास बार-बार हो रहे भूस्खलन और मलवा सड़क पर गिरने की घटनाओं को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। मार्ग में लगातार बढ़ते खतरे और दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए नगर अल्मोड़ा में ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया गया है, जो 29 जून 2025 से प्रभावी रहेगा और अगले आदेश तक जारी रहेगा।

अधिकारियों के अनुसार, अल्मोड़ा-कवारब क्षेत्र को भू-स्खलन/भू-धसाव जोन घोषित किया गया है। मार्ग पर गिर रहे मलबे के कारण यातायात बाधित हो रहा है जिससे जान-माल की हानि और सड़क दुर्घटना की संभावना बढ़ गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए गैर जनपदों से आने वाले भारी मालवाहक वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं:

{inAds}

ट्रैफिक डायवर्जन प्लान इस प्रकार है:

1. बागेश्वर/कोसानी/सोमेश्वर से हल्द्वानी जाने वाले वाहन:
भारी मालवाहक वाहन कोसी से मछखाली होते हुए रानीखेत मार्ग से हल्द्वानी की ओर भेजे जाएंगे।

2. पिथौरागढ़/धौलछीना/दन्या से हल्द्वानी जाने वाले वाहन:
भारी मालवाहक वाहन बाड़ेछीना, दन्या, सुवाखान, लामगड़ा होते हुए शहरफाटक मार्ग से हल्द्वानी को भेजे जाएंगे।

3. अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर जाने वाले वाहन:
भारी मालवाहक वाहन बेस तिराहा, पांडेखोला, कोसी, रानीखेत, सिकुड़ाबैंड, लमगड़ा होते हुए शहरफाटक मार्ग से हल्द्वानी को जाएंगे।

{inAds}

प्रशासन ने आम नागरिकों और वाहन चालकों से अपील की है कि वह इस ट्रैफिक प्लान का पूर्ण पालन करें और यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

अल्मोड़ा पुलिस प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस व्यवस्था का उद्देश्य जनसुरक्षा और मार्ग दुर्घटनाओं में कमी लाना है। जनता से अनुरोध किया गया है कि अनावश्यक यात्रा से बचें और दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। 

विनोद सिंह गढ़िया

ई-कुमाऊँ डॉट कॉम के फाउंडर और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं। इस पोर्टल के माध्यम से वे आपको उत्तराखंड के देव-देवालयों, संस्कृति-सभ्यता, कला, संगीत, विभिन्न पर्यटक स्थल, ज्वलन्त मुद्दों, प्रमुख समाचार आदि से रूबरू कराते हैं। facebook youtube x whatsapp

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال